रणबीर ने आमिर के ‘ऑल इज वैल मोमेंट को किया ताजा

अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म ‘संजू के प्रचार के दौरान आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी पर फिल्माई गई फिल्म ‘थ्री इडियट्स के गाने ‘ऑल इज वैल से जुड़ी याद को ताजा कर दिया। ‘संजूमें रणबीर अभिनेता संजय दत्त की भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज में बस एक सप्ताह बचा है, ऐसे में इसके प्रचार के दौरान निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ लाल रंग के बबून चेयर पर बैठे नजर आए, जो ‘ऑल इज वैल गाने से मशहूर हो गया था। इस दौरान रणबीर और हिरानी दोनों मुस्कुरा रहे थे। ‘संजू29 जून को रिलीज हो रही है।

यहां से शेयर करें