युवाओं द्वारा पॉलीथिन उपयोग न करने का किया आग्रह

गाजियाबाद। पुरानी सब्ज़ी मंडी , ग़ाजियाबाद में कुछ युवाओं ओर बच्चों के द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई जो कि ग़ाजियाबाद को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए एक अच्छी पहल रही । इस मुहिम में पोलिथिन का प्रयोग करने वालों को एक केनवास का बेग भेंट किया गया ओर उन्हें पोलिथिन्न प्रोयोग न करने के लिय आग्रह ओर जागरूक किया गया।

जो लोग पोलिथिन का प्रयोग न करके कपड़े के बैग का प्रयोग कर रहे थे उन्हें छोटे छोटे बच्चों द्वारा गुलाब का फूल भेंट करके सम्मानित किया गया । इस मुहिम में निधि , अमनदीप , अनुपम शर्मा अमित दयाल, अमित गोयल , हिमांशु , संध्या , अमित भारद्वाज , गगनदीप , आकाश , मुकुल , सान्या , सिया , परी, अविका भागीदार बने और अपने उन्होंने समाज व धरती को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि हम इस अभिशाप से अपनी सुंदर धरती को मुक्त करेंगे ।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

यहां से शेयर करें