युवती की अपहरण की कोशिश सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नोएडा। गांव सलारपुर में एक युवती के अपहरण की कोशिश की गई। लेकिन कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई जब स्थानीय लोगों ने उसका विरोध कर दिया। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि जो व्यक्ति अपहरण करके ले जा रहा था वह उसका प्रेमी है और युवती को यह व्यक्ति जबरदस्ती गाड़ी में खींच रहा था। मगर, युवती ने उसे स्पष्ट कह दिया कि मैं ऐसे नहीं जाने वाली पहले मेरे परिजनों से बात करो, उसके बाद ही मैं तुम्हारे साथ चल सकती हूं। काफी ड्रामा होने के बाद युवक चला गया और यहां गांव में अफवाह फैली की युवती का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है। यह वाकया बीती शाम का है।

थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह का कहना है कि पूरी घटना उनके संज्ञान में है और इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल युवती की ओर से उन्हें शिकायत नहीं मिली है।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “युवती की अपहरण की कोशिश सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Comments are closed.