नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर ब्लैक मेलिंग करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल एक युवक ने नहाते वक्त युवती का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो युवती के मोबाइल पर उसने भेजा और कहा कि अब मैं इस वीडियो को वायरल कर दूंगा। जब युवती ने उससे वायरल न करने का आग्रह किया तो उसे अपनी बातें मनवाने लगा।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जतिन पुत्र मुकेश कस्बा सूरजपुर में रहता है। उसने कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाली युवती का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा, जब मामला बहुत बढ़ गया तो युवती ने एसएसपी से मुलाकात कर आपबीती बताई। एसएसपी ने इस मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना सूरजपुर पुलिस को निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।