युवक की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

लखनऊ। हुसैनगंज इलाके में अभिषेक उर्फ छोटू (21) की सरेराह बदमाशाों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस को रंजिश या वर्चस्व की लड़ाई में वारदात होने का शक है। परिवारीजनों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तीनों आरोपितों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों और अभिषेक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। बता दें कि उदयगंज चौराहे पर हुई वारदात की जानकारी एक राहगीर ने डायल-100 पर दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यहां से शेयर करें