नोएडा। सेक्टर-78 से करीब 200 मीटर दूर हनुमान मूर्ति के पास आई10 सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया।
जब अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो पास में ही खड़ी पीसीआर ने कार का पीछा कर उसे रोका। युवक का अपहरण करके ले जा रहे बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ए रहमान अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह हनुमान मूर्ति के पास पहुंचे तो अचानक से आई-10 सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर के रोक लिया। तभी यहां कुछ लोग खड़े थे उन्होंने देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पास में खड़ी पीसीआर में कार का पीछा किया और ए रहमान को सकुशल बरामद किया। मौके पर वेदपाल, गौरव और राहुल को पुलिस ने पकड़ा है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सूचना मिलते ही पास में खड़ी पीसीआर में कार का पीछा कर अपहृत ए रहमान को सकुशल छुड़ा लिया