यातायात दुरूस्त करने को लेकर किया यू-टर्न

नोएडा। नोएडा क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास सिग्नल पर दिनों दिन हो रहे यातायात भारी दबाव के कारण जनसामान्य को सुगम यातायात प्रदान करने में आ रही दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा प्रयोगात्मक रूप से हाजीपुर सिग्नल पर महामाया की तरफ से आ रहे यातायात को बैरियर लगाकर सेक्टर 99/100 की तरफ बने यू-टर्न की तरफ डायवर्ट किया गया है। जिससे महामाया, सेक्टर 44, 96 आदि स्थानों से हाजीपुर सिग्नल पर आने वाला यातायात चौराहे से लेफ्ट फ्री टर्न लेते हुए 99/105 की तरफ से वापस आकर अपने गंतव्य स्थल को जा सकेगा। यातायात नियमों का पालन करें व सुगम यातायात हेतु यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

यहां से शेयर करें

One thought on “यातायात दुरूस्त करने को लेकर किया यू-टर्न

Comments are closed.