दादरी। कोतवाली दादरी पुलिस ने शातिर लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह ज्यादातर राहगीरों से मोबाइल फोन लूटता था। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर करीब एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। जिसके जरिए वारदात को अंजाम देते थे।
सीओ दादरी निशांक शर्मा ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी साबिर खान को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। तभी अल्पाइन स्कूल के पास पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भाग निकला जबकि चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के नाम इमरान उर्फ मामा, सोनू, उस्मान और तालिब, बताए गए हैं। इन सभी पर पहले से ही चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मोबाइल फोन पुलिस कनेक्ट करने में जुटी है।