मोबाइल दुकान से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश बदमाश

नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत छिजारसी कॉलोनी में देर रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के मोबाइल उड़ा लिए। दुकान मालिक के अनुसार 300 से अधिक मोबाइल चोर ले गए, जिनकी कीमत करीब 25 लाख है। तीन नकाबपोश बदमाश थे। जबकि 3 के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार छिजारसी में मोबाइल की दुकान है। इस दुकान में दुकान मालिक ताला लगा कर गए थे। आज सुबह आकर देखा तो शटर कटा हुआ था। उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। यह देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट भी लिए हैं। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी

यहां से शेयर करें