अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि साल 1985 में आई फिल्म ‘मेरी जंग ने उनकी जिंदगी को बदल दिया। अनिल ने गुरुवार को ट्विटर पर दिग्गज गीतकार और स्क्रीन लेखक जावेद अख्तर और फिल्म निर्माता सुभाष घई को उन्हें फिल्म में काम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। अनिल ने ट्वीट कर कहा, क्या आप जानते हैं कि आपकी जिंदगी बदलने वाला क्षण कौन सा है? मेरे लिए वह क्षण था जब मैंने ‘मेरी जंग साइन की थी। इस फिल्म के बाद मुझे मेरी पत्नी मिली और एक अतुल्नीय सफर की शुरुआत हुई। मुझ पर विश्वास जताने के लिए जावेद अख्तर और जिंदगी का सबसे बड़ा अवसर देने के लिए सुभाष घई का धन्यवाद। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि, नूतन, अमरीश पुरी और जावेद जाफरी जैसे कलाकार शामिल थे।अनिल जल्द ही फिल्म ‘टोटल धमालÓ और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगाÓ में दिखाई देंगे।