मेरठ मे सिर कटी लाश को देख कांप उठे लोग,धड़ और हाथ की तलाश कर रही पुलिस…

मेरठ जनपद के दौराला में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्र्वविघालय-पबरसा मार्ग पर नाले में शनिवार को एक सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची दौराला पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। लोगों का यह देख कलेजा कांप उठा।

 

और पढें:https://jaihindjanab.com/noida-news-this-is-how-the-screws-are-being-tightened-on-illegal-liquor-trade/

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि मृतक के सिर और हाथ की तलाश जारी है,और शव कई दिन पुराना हैं। आसपास के थानों से भी गुमसुदा लोगो की जानकारी ली जा रही है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/noida-news-this-is-ananya-jain-who-brightened-the-name-of-the-family-grandfather-became-proud/

यहां से शेयर करें