मेट्रो के पिलर पर विज्ञापन लगाने वालों पर केस

नोएडा। अपने प्रचार प्रसार के लिए मेट्रो के पिलर एवं दीवार को गंदा करने वालों की अब खैर नहीं है। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से थाना सेक्टर 49 में पिलर्स पर विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ केस किया गया है। एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि सेक्टर 51 से लेकर सेक्टर 76 तक विभिन्न संस्थानों ने अवैध रूप से अपने पोस्टर चिपकाए हुए हैं इससे मेट्रो पिलर्स की खूबसूरती खत्म हो गई है। इस संबंध में अवर अभियंता सिविल संतोष कुमार की ओर से थाने में माकूंस स्कूल की शिकायत की गई है ताकि कोई भी मेट्रो के प्लस पर अवैध रूप से पोस्टर ना लगाएं पीडी उपाध्याय ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी प्रतिदिन मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण कर टीम कार्रवाई करेगी।

यहां से शेयर करें