थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस जेल तिराए पर चैकिंग कर रही थी।
ग्रेटरनोएडा। थाना ग्रेटर नोएडा पुलिसि ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस जेल तिराए पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की वैगनार को रूकने का इशारा किया मगर वैगनार चालक भागने लगा।
वैगनार में सवार युवकों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें रईस खान को गोली पैर में लग गई। उसका साथी मौके से भाग निकला। रईस खान के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।