मुठभेड़ में पकड़ा गया लैपटॉप चोर

नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने देर रात सेक्टर-29 गंदे नाले के पास भाग रहे बदमाश द्वारा फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मारकर धर दबोचा। एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल का दावा है कि यह बदमाश गाडिय़ों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करता था इससे आधा दर्जन से अधिक मामले उजागर हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सेक्टर-20 पुलिस सेक्टर 29 गंदे नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश रुकने की वजह भागने लगा। तभी पुलिस ने पीछा कर उसे पकडऩे की कोशिश की पुलिस पर उसने गोली चला दी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे धर दबोचा। एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए उन्होंने बताया कि इस युवक का नाम कृष्ण पुत्र रविकांत है। यह गाडिय़ों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करता था उसके कब्जे से एक लैपटॉप व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था ज्यादातर मामले थाना सेक्टर 20 में दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें