मायावती की अहमियत बढ़ी

पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। अब तक किसी भी राज्य में भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 114 सीट लेकर आई है और फिलहाल सरकार बनाने से दो कदम दूर है। वहीं, राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच काफी अंतर है। 99 सीट लेकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। यहां भी सरकार बनाने से एक कदम की दूरी पर कांग्रेस है। यानि दो विधायक मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को चाहिए और एक विधायक राजस्थान में। ऐसे में कांग्रेस के पास बसपा ही सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि मध्य प्रदेश में भी बसपा की 3 सीटें आई हैं और राजस्थान में बसपा को 6 सीटें मिली हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती किंग तो नहीं लेकिन किंग मेकर के रूप में उभर कर सामने आई हैं। मायावती ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर दिया है।

यहां से शेयर करें