मां-बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर

नोएडा। मां-बेटे समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ एक युवती से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब युवती के पिता ने कोतवाली दादरी में पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी आदि का मुकदमा दर्ज कराया। ये सभी नई आबादी के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार आस मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 जुलाई को उसकी बेटी के साथ कयूम, कयूम की मां, भोला, आसिफ और दुसारा पत्नी उमेश ने छेड़छाड़ की। जब उनकी बेटी ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले को लेकर आस मोहम्मद ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्हें भी आरोपियों ने धमका दिया। मामला क्या है इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। यदि तथ्य सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– दादरी पुलिस

यहां से शेयर करें