मलिकार्जुन के प्रस्तावक बने राम…राष्टकृीय अध्यक्ष पद के लिए किया आवेदन

नोएडा । दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार मलिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा की यूपी से 10 लोग प्रस्तावक बने जिनमे रामकुमार तंवर नोएडा से एक प्रस्तावक है ।
इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है की हम लोग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बन्ने का अवसर प्राप्त हुआ। रामकुमार तवर व उनके साथ प्रदेश महासचिव विदित चैधरी, पश्चिम युवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव, पूर्व प्रत्याशी दादरी दीपक चोटीवाला भी प्रस्तावक बने। इस मौके पर नोएडा महानगर कांग्रेश के साथी पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, पीसीसी सदस्य रिजवान चैधरी, महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें