नोएडा। सेक्टर-66 मामूरा के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन के ऊपर चढ़कर आज एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर जान दे दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी फेस-3 अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने ममूरा मेट्रो स्टेशन की तीसरी मंजिल पर चढ़कर छलांग लगा दी है।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस को मृतक की जेब से कुछ कागजात मिले हैं जिनके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी।