मनीष देसाई ने पीआईबी महानिदेशक का पद संभाला…

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार शुक्रवार को मनीष देसाई ने संभाल लिया। गुरुवार को इस पद से राजेश मल्होत्रा सेवानिवृत्त हुए थे।

भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी मनीष देसाई इससे पहले केंद्रीय सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक थे और सरकारी इश्तिहार तथा आॅउटरीच एक्टीविटीज को देखते थे।

तीन दशकों के अपने करियर के दौरान देसाई ने महानिदेशक, फिल्म प्रभाग, अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन एवं प्रशिक्षण), आईआईएमसी, सीईओ, सीबीएफसी सहित विभिन्न कार्यभार संभाले। फिल्म डिवीजन में अपने कार्यकाल के दौरान वे मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना से जुड़े थे। उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मीडिया गतिविधियों को संभालने के लिए एक दशक से अधिक समय तक पीआईबी मुंबई में भी काम किया।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/one-nation-one-election-election-system-can-change-in-the-country-former-president-ramnath-kovind-becomes-the-chairman-of-the-committee/#google_vignette

यहां से शेयर करें