मतदान के बाद रेस्टोरेंट में कॉफी तो अस्पताल में चेकअप फ्री
नोएडा। लोगों को मतदान के लिए घरों से बाहर निकालने को सामाजिक संगठनों के साथ-साथ रेस्टोरेंट और अस्पताल भी सामने आ गए है। आज शाम सात बजे तक सेक्टर-41 थापर पेट्रोल पंप के पास बने चावला-2 रेस्टोरेंट में स्याही का निशान दिखाकर कॉफी फ्री दी जा रही है। रेस्टोरेंट के मालिक अनुभव सिंह ने बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिए यह ऑफर निकाला गया है ताकि वह लोकतंत्र को मजबूत करनेे में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं सेक्टर- 137 फेलिक्स हॉस्पिटल ने लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए फ्री फुल बॉडी चेकअप कूपन का ऐलान किया है, जिसका मूल्य 3000 है। अस्पताल के सीएमडी डा. धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि जो भी मतदाता मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगे मतदान के निशान को दिखायेगा उसको फेलिक्स हॉस्पिटल की तरफ से 3000/- का फ्री फुल बॉडी चेकअप कूपन दिया जाएगा। यह कल सुबह 9 बजे तक वैलेड रहेगा