भोजपुरी फिल्म ‘घूंघट में घोटाला 13 जुलाई को रिलीज होगी

निरहुआ एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डरÓ के बाद अब ‘घूंघट में घोटालाÓ 13 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसे मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माता जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘घूंघट में घोटालाÓ एक हास्य हॉरर थ्रिलर फिल्म है। यह गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है, जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है। उसकी जिंदगी में प्रेमिका तो मिलती है पर वह शादी कहीं और कर लेता है। फिल्म में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित और किरण यादव जैसे कलाकार हैं।

यहां से शेयर करें