भारत की संस्कृति और जि़न्दगी दोनों ही कलरफुल है : फरहूद अरजीव

नोएडा। भारत एक खूबसूरत देश है और मैं यहाँ आकर बहुत खुश रहता हूँ और मुझे यहाँ की संस्कृति और कलरफुल जि़न्दगी बेहद आकर्षित करती है वैसे ही उज़्बेकिस्तान भी बहुत खूबसूरत देश है और मैं चाहता हूँ की उज़्बेकिस्तान और भारत के रिश्ते और मज़बूत हो यह कहना था।उज़्बेकिस्तान के भारत में राजदूत फरहूद अरजीव का जो टूरिज्म एंड कल्चरल सेमिनार के लिए मारवाह स्टूडियो पहुंचे। उन्होंने आगे बताया की भारतीय फिल्मे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बहुत अहम भूमिका निभा रही है और मैं चाहता हूँ की यहाँ की फिल्मो की शूटिंग उज़्बेकिस्तान में भी हो जिससे हम एक दूसरे की संस्कृति को जान सके। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की किसी भी देश को जानने और उसकी संस्कृति को पहचानने के लिए पर्यटन एक अहम भूमिका अदा करता है और भारत की संस्कृति और प्राचीन इतिहास से पूरी दुनिया वाकिफ है और हमारी फिल्मे विश्व में अपनी खास पहचान रखती है

यहां से शेयर करें