भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार दलित और पिछडा वर्ग के नाम पर हमेशा से राजनीति करती आई है। देश की भाजपा सरकार दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है, जिसके लिए हम सब को आवाज उठानी होगी। यह बातें कुमारी सैलजा ने शनिवार को सोनीपत में दलित एवं पिछड़ा वर्ग एकता मंच द्वारा आयोजित लोकसभा की कार्यकर्ता संवाद बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
कुमारी सैलजा ने प्रधानमंत्री मोदी पर वार करते हुए कहा कि 2014 में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों को बरगलाया और जनता के वोट लिए। ये सरकार दलित और पिछड़े वर्ग से वोट लेकर उन्हें भूल गई है। सत्ता में आने से पहले इस सरकार ने दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुत से लाभ देने की बात कही थी, लेकिन आज हकीकत बिल्कुल विपरीत है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि दलित और पिछड़ा वर्ग का कोई असली हितैषी है तो वो कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी न सिर्फ दलित और पिछड़े वर्गों की बातों को सुनते हैं, बल्कि उनकी परेशानी दूर करने का भी प्रयास करते हैं।
कुमारी सैलजा ने अपने पिता स्वर्गीय चौधरी दलबीर सिंह जी को याद करते हुए कहा कि जब बहुत से नेता कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ रहे थे, तब उनके पिता चौधरी दलबीर सिंह जी को हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था क्योंकि इंदिरा गांधी जी को पता था कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के आगे आने से ही देश का बेहतर विकास हो सकता है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को भी समान अधिकार मिलने चाहिए, इन वर्गों के लिए हमें ही आगे आकर उनके हक की लड़ाई लड़नी होगी। आज के वक़्त की जरूरत है कि सभी को एक समान समझा जाए और हर किसी को समान अधिकार दिए जाएं, लेकिन ये सरकार लोगों में धर्म और जात पात के नाम पर नफरत भरकर अपनी राजनीति खेल रही है।
महंगाई के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि आज देश का हर वर्ग इस सरकार की नाकामियों से परेशान है। इस सरकार के आने के बाद से ही महंगाई सातवें आसमान पर है, लेकिन जनता को इससे राहत दिलाने की बजाय सरकार खुद राहत की सांस ले रही है। बेरोजगारी और महंगाई से देश की जनता का दम घुट रहा है, लेकिन इस सरकार को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अनिल सैनी जी, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा जी, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी जी, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज जी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा जी, पूर्व विधायक रिशाल सिंह जी, निर्मल चौहान जी, डॉ नवजोत कौर कश्यप जी, संजीव भारद्वाज, सुरेश यूनिसपुर, निलय सैनी जी, संजीव चौधरी जी, कंवरदीपी सैनी जी, बिमला सरोहा जी, राजेंद्र बल्लाह, राजेश अंबरसर जी, राजेश पुरखासिया जी, सुशील धानक जी, सतपाल चौहान जी, सुखबीर जी, सन्नी मलिक जी, कंवर सिंह खत्री जी, कमलेश पांचाल जी, पुनीत सरोहा जी, मनोज जी, मानवेंद्र चौहान जी, जगदीश रठदाना जी, रोशन शर्मा जी, कर्मवीर सरोहा जी, हेमंत सरोहा जी, इशाक अली जी, कृष्णा बूमरा जी, मोहन ढिल्लन जी, ओमवीर सिंह पंवार जी, ताजिंद्र मक्कड़ जी, रणधीर राणा जी, गोपाल कृष्ण सहोत्रा जी, जीतराम कश्यप जी, प्रमोद शर्मा जी, ओमप्रकाश सलूजा जी, ललित बुटाना जी, बलदेव सिंह कौल जी, राज किरण सहगल जी, दीपक बामणिया जी, बृजमोहन कंबोज जी, सुनीता राज आर्य जी, मास्टर सतबीर जी, भीम सिंह राठी जी, श्रवण कुमार जी, सतपाल मेहता जी, मयंक गर्ग जी, मुकेश चौधरी जी, अंकित भूना जी समेत अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे।