भाई-बहन पीएम मोदी को उत्तर प्रदेश में देंगे टक्कर

नोएडा। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेता ही नहीं आम जनता भी उमड़ रही है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के जवान शहीद हुए हैं। जवानों के परिवारों से दर्द साझा करने के लिए राजनेता उनके घर जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में सहानुभूति बटोरने के लिए भाजपा के कई मंत्री और नेता शव यात्रा में शामिल हुए मगर उनके हंसते हुए फोटो ने मेहनत पर पानी फेर दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी शहीद जवानों के घर पहुंचे और उनके दर्द को साझा किया। उनके चेहरे से झलक रहा था कि वाकई यह परिवार के साथ सहानुभूति रखते हैं। ऐसे में लोगों की सहानुभूति लेने में भाई-बहन कामयाब हो सकते हैं। जिस तरह से राहुल और प्रियंका ने चुनाव से ठीक पहले सक्रियता बढ़ाइ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी चुनौती पूर्ण साबित हो सकती है । आमजन के मुंह पर है कि भाई बहन मोदी जी को टक्कर दे रहे हैं।

यहां से शेयर करें