गायिका एवं अभिनेत्री लेडी गागा का कहना है कि ब्रैडली कूपर के साथ काम कर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई है। गागा ने कूपर संग फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्नÓ में काम किया है। गागा ने आईएएनएस से कहा, हम फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ तैयारियां कर रहे थे और इस दौरान हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए। अभिनेत्री ने कहा कि ब्रैडली के साथ काम करना अद्भुत रहा। उन्होंने कहा, मैं हमेशा उनकी प्रशंसक रही हूं, उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मेरी जिंदगी बदल दी। ‘ए स्टार इज बॉर्नÓ कूपर द्वारा निर्देशित और निर्मित है। भारत में यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हुई।