ब्रांडेड कंपनी के नकली बैरिंग बनाने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली बैरिंग बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति सूरजपुर थाना क्षेत्र में कंपनी चला रहा था। कई नामी कंपनियों के बैरिंग बनाकर बेजता था। पुलिस ने देर रात छापा मारकर माल समेत उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि अब तक लाखों रुपए के बैरिंग बनाकर बेच चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा सूरजपुर में एक स्थान पर एक व्यक्ति बेरिंग बनाने के लिए फैक्ट्री चला रहा था। कई बार पुलिस को इसकी शिकायतें मिली थी। देर रात एसकेएस कंपनी के प्रबंधकों ने पुलिस के साथ मिलकर यहां छापे डलवाए और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 12:30 लाख रुपए के बेरिंग बरामद किए हैं। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि काफी समय से यह व्यक्ति बेरिंग खरीदने और बेचने का काम कर रहा था। शिकायतें मिलने के बाद थाना प्रभारी की ओर से प्रभावी कार्रवाई की गई। दो बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भाग निकले।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “ब्रांडेड कंपनी के नकली बैरिंग बनाने वाला गिरफ्तार

Comments are closed.