नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला धिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण अपने-अपने विभाग की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक आसानी के साथ पहुंच सके।
इस क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा ग्राम इलाहबस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतरगत स्कूली छात्राओं की रैली निकाल कर बेटी शिक्षा और लैंगिक समानता के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा दिया गया। साथ ही 181 महिला हेल्प लाइन की जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।