बृहस्पतिवार को फिर गिरा रुपया डॉलर की तुलना में 74.47 के निम्नतम स्तर पर
नई दिल्ली। रुपये में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.30 के स्तर पर खुलने के बाद लगातार गिरता रहा, कारोबार के दौरान यह 74.47 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपये में 18 पैसे की मजबूती आई और यह 74.21 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.39 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निम्न स्तर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 11 अक्टूबर को सरकारी बांडों की खरीद के जरिए वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले के कारण रुपये में सुधार देखने को मिली। इसके अलावा प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली बढऩे से एक समय रुपया प्रति डालर 74.05 तक मजबूत हो गया था। बाद में रुपये का लाभ कुछ कम हुआ और यह पिछले बंद की तुलना में 18 पैसे की तेजी के साथ 74.21 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।