बुलंदशहर। पिछले हफ्ते बुलंदशहर में गोकशी के नाम पर उग्र भीड़ ने एक इंस्पेक्टर का कत्ल कर दिया था। हालांकि उस वक्त यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि इंस्पेक्टर की मौत महज एक एक्सीडेंट थी। मगर हाल ही में एक सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें कुछ और ही बता रही रहीं। गोकशी के विरोध में शुरू हुए बजरंग दल और बीजेपी के प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया और इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

