बिना पूछे जामिया कैंपस में क्यों घुसी पुलिस : वीसी

नई दिल्ली। जामिया मीलिया यूनिवर्सिटी में रात में हंगामा हुआ। आज सुबह जामिया के वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पुलिस बिना इजाजत के जामिया में घुसी। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे बच्चे शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई यूनिवर्सिटी को काफी क्षति हुई है। कैंपस में पुलिस की घुसने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्हांने कहा कि बर्बरता के साथ बच्चों को डराया गया। इससे उनका कांफीडेंस कम हुआ है।
उन्हांने 200 लोगों के जख्मी होने की लिस्ट दिखाई। छात्र के मरने की खबर अफवाह है। बच्चों को डराने के लिए मारपीट की गई।
वहीं जामिया यूनिवर्सिटी में पांच दिन की छुट्टी कर दी गई। उन्होंंने कहा कि जामिया को टारगेट न किया जाए और से बदनाम करने कोशिश न करें। यह आंदोलन पूरे देश में हो रहा है लेकिन जामिया का नाम क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस मदद के लिए मीटिंग कर रहे थे कि अचानक पुलिस ने घुसकर बच्चों को मारा पीटा गया।
दिल्ली कांग्रेस आज दोपहर तीन बजे जामिया हिंसा के मसले पर पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन करेगी। उधर असम में इंटरनेट अब बहाल कर दिया गया है।

यहां से शेयर करें