बाइक बोट के दफ्तर पहुंचे तो मिला खाली

नोएडा। बाइक बोट कंपनी में निवेश करने वालों को अब रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि कई सौ लोग वेनिस मॉल में बने बाइक बोट के दफ्तर में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां पर उन्हें निराशा हाथ लग रही है। क्योंकि बाइक बोट कंपनी वेनिस मॉल में बने दफ्तर को बंद कर चुकी है।

बाइक बोर्ड कंपनी में निवेश करने वाले राकेश सिन्हा पिछले एक सप्ताह से वेबसाइट पर दिए फोन नंबर मिला रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा। आज वे वेनिस मॉल पहुंचे तो यहां मॉल प्रबंधन ने कहा कि बाइक बोट का दफ्तर काफी समय पहले ही बंद हो चुका है और यहां प्रतिदिन कई कई सौ लोग पता करने आते हैं।

राकेश सिन्हा को वेनिस मॉल से बाइक बोट के कोट गांव स्थित हेडक्वार्टर में भेजा गया है। राकेश सिन्हा ने बताया कि यदि उन्हें उनका पैसा नहीं मिलेगा तो इस संबंध में पुलिस से शिकायत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी जब से बसपा की ओर से लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं तब से विवाद सामने आ रहे हैं कंपनी पर अब गंभीर आरोप लगने लगे हैं।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “बाइक बोट के दफ्तर पहुंचे तो मिला खाली

Comments are closed.