बस पलटी, बाल-बाल बचे दर्जनों कर्मचारी

नोएडा। थाना फेज-2 क्षेत्र के अंतर्गत फूल मंडी के पास आज सुबह एक कर्मचारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस बस में करीब 55 लोग मौजूद थे। बस पलटने से दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। बस ड्राइवर की हालत नाजुक बताई गई है, जिसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।

थाना फेज-2 प्रभारी ने बताया कि आज सुबह कविता वूमेन वेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बस अपने कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान फूल मंडी तिराहे पर बस का एक्सल टूट जाने से बस अनियंत्रित हो गई। जिस कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर चढऩे के बाद बस का संतुलन खो गया। बस सड़क पर ही पलट गई। बस में सवार 55 लोगों में से दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन मंगाकर बस को सड़क के किनारे कराया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।

यहां से शेयर करें