बदमाशों ने सरेआम हथियार के बल पर दुकान लूटी

नोएडा। जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दादरी रेलवे रोड स्थित मदर डेयरी नाम से एक दुकान को हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया इस मामले में कोतवाली दादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन जहां लूट की वारदात हुई यहां काफी चहल-पहल रहती है मिली जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र प्रताप रावल रेलवे रोड पर मदर डेयरी के नाम से किराने की दुकान चलाते हैं बीती शाम वह दुकान पर बैठे हुए थे तभी एक व्यक्ति आया और उसने उनकी कनपटी पर हथियार तान दिया तभी उसके दो अन्य साथी और आगे जिन्होंने दुकान के गल्ले से ?15000 नगद व दो मोबाइल फोन निकाल लिए इतना ही नहीं बदमाशों ने विरोध होता देख दीपक पर गोली भी चलाई लेकिन वह बाल-बाल बच गया कोतवाली प्रभारी दिनेश यादव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्दी बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।

यहां से शेयर करें