सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।
ग्रेटर नोएडा। थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत गांव में आज सुबह बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद दो पक्षों में कहासुनी हुई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर गोलियां चलाईं। इस दौरान गोली 3 लोगों को लगी है। एक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जबकि दो की स्तिथि खतरे से बाहर बताई गई है। इस मामले में सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार करौंदा में जब्बार और अब्बास परिवार के साथ रहते हैं। उनके ही पड़ोस में भूरा भी अपने परिवार के साथ रहता है। बीते दिन अब्बास और भूरा के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। जब्बार, अब्बास और उनके साथियों ने मिलकर आज सुबह भूरा व उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान रिजवान को सिर में गोली लगी। उसे गंभीर अवस्था में ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मुस्तकीम और गुलजार को गोली छूती हुई निकली ह।ै उन्हें भी दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। बताया जा रहा है कि जब्बार और अब्बास थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। पुलिस धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस फोर्स मौजूद था।