बंगले में तोडफ़ोड़ पर अखिलेश की सफाई

लखनऊ। पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गवर्नर एवं योगी सरकार पर पलटवार किया और कहा कि बंगला जिस वक्त हेंड ओवर किया गया तब सीएम के ओएसडी ने वीडियो ग्राफ्री कराई थी। तोडफ़ोड़ कैसे हुई और किसने की इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। इस मामले में गवर्नर सरकार को पत्र लिखकर जांच कराने को कहा था। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वो घर मुझे मिलने जा रहा था, इसलिए मैंने उसे अपने तरीके से बनाने का काम किया था. अखिलेश ने कहा कि आपने मेरे घर की टोंटी दिखाई, क्या मुख्यमंत्री के ह्रस्ष्ठ वहां पर गए थे और उनके अलावा भी कई आईएएस ने वहां का दौरा किया था।अखिलेश ने कहा कि मेरे घर में मंदिर देखकर लोगों को जलन हो रही है. कुछ लोग जलन में अंधे हो गए हैं. उन्होंने कहा था कि जिस समय ये घर हमें मिला था, काफी हालत ठीक नहीं थी पिछले एक-साल में मैंने काम करवाया।रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने टोंटी दिखाते हुए कहा कि एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगले में जो मंदिर है वो हमने बनवाया था, हमें मेरा मंदिर लौटा दो. अखिलेश ने कहा कि दो निर्दोष जिलाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. लेकिन आज भी पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग गोरखपुर की हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

यहां से शेयर करें