प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

बरेली। यूपी के बरेली में अवैध संबंधों में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 6 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी एसएसपी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि मीरगंज के गांव जाटवपुरा उर्फ मुगलपुरा का जगदीश हिमाचल प्रदेश में अपनी पत्नी के साथ रहकर मजदूरी करता था। साथ ही उसी गांव का सोरन सिंह भी मजदूरी करता था। इसी बीच मीना और सोरन के बीच अवैध संबंध हो गए जिसकी जानकारी जगदीश को हुई तो दोनों पति-पत्नी में रोजाना झगड़ा होने लगा।

यहां से शेयर करें