नोएडा। सेक्टर-34 में प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की जमीन पर हुए अतिक्रमण को आज वर्क सर्किल-5 प्रभारी एसपी सिंह की टीम ने खाली कराया है। एसपी सिंह ने बताया कि करीब 9 बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था।
यहां कच्चे मकान बनाकर किराए पर दिया हुाअ था।इन लोगों को यहां से हटने के लिए कई बार नोटिस दिए गए लेकिन उन्होंने प्राधिकरण की जमीन खाली नहीं की। आज प्राधिकरण का दस्ता और पुलिस ने संयुक्त रूप से यहां तोडफ़ोड़ कर करोड़ों रुपए की जमीन अपने कब्जे में ले ली है।
उन्होंने बताया कि एक छोटा मंदिर बना था जिसे छोड़ा गया है। यहां रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा से अतिक्रमण हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएग। इतना ही नहीं उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।