प्राधिकरण के प्रबंधक वेदपाल सहित आज होंगे 12 कर्मचारी सेवानिवृत


नोएडा। प्राधिकरण में आज 12 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। सामान्य प्रशासन के प्रबंधक वेदपाल का नाम भी इस सूची में शुमार है।
वेद पाल ने अलग-अलग विभागों में रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। वेदपाल अपने कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आरडब्लूए के मामलों में भी तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण की छवि को बेहतर किया था। आज सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में विदाई समारोह किया जाएगा। इसके अलावा रामकिशन शर्मा, कुमारी कमलेश, ओम प्रकाश, रामपत प्रकाश, चरण सिंह, एसके शर्मा समेत दर्जनों कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

यहां से शेयर करें