प्रत्याशी का नाम तय करने के लिए कांग्रेस का मंथन

ग्रेटर नोएडा। सपा-बसपा के गठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने भी जिला गौतमबुद्ध नगर से अपने उम्मीदवार के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है। अल्फा-1 स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राणा गोस्वामी की अगुवाई में कांग्रेसियों की बैठक चल रही है। बैठक में ज्यादातर स्थानीय नेताओं ने फ्रेश और शहरी चेहरे की मांग उठाई। उनका तर्क था कि अब शहरी क्षेत्र में मतदाता ज्यादा हैं। खासतौर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सर्वाधिक वोट हैं तो ऐसे में शहरी क्षेत्र का ऐसा उम्मीदवार जो भाजपा की वोटों में भी सेंध लगा सके, जिताओ हो सकता है।
यहां पर कांग्रेस नेताओं ने पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की उस बात को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने टिकट चयन के मामले में जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचा जाए।

यहां से शेयर करें