प्रतापगढ़ में टेंपो व बाइक की टक्कर में तीन की मौत

एक टैंपों से एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बाइक पर सवार थे, जबकि टैंपों में बैठे एक युवक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।

प्रतापगढ़। कंजा सराय गुलामी निवासी अब्दुल करीम अपने भाई गुड्डू को मुंबई के लिए छोडऩे टैंपों से रेलवे स्टेशन जा रहा था। बुधवार देर रात एआरटीओ कार्यालय, महुली के पास साने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टैपों में सीधा टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार अरविंद कुमार सिंह निवासी उगई शाहपुर आसपुर देवसरा और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। टैपों में सवार अब्दुल करीम ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए परीक्षण गृह में रखवा दिया है।

यहां से शेयर करें