दादरी। कोतवाली दादरी पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को जीटी रोड स्थित पीटर इंग्लैंड शोरूम में दो नकाबपोश बदमाश हथियार के बल पर यहां से हजारों रुपए लूटकर ले गए थे। शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद से पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के नाम अंकुश और योगेश पुत्र प्रीतम बताया है। ये दोनों ओमवाटिका के रहने वाले हैं।

