पुलिस के हत्थे चढ़ा भू माफिया रामभूल

नोएडा। थाना फेस 3 पुलिस ने भू माफिया एवं जिला बदर रामभूल यादव को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया है। राम भूलने नोएडा ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर सरकारी व गैर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, इतना ही नहीं डूब क्षेत्र में कालोनिया काट कर भी उसने भेजी थी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्त आई के बाद पुलिस ने राम भूल पर शिकंजा कसा थाना फेस ३्रतीन प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि राम भूल के खिलाफ अलग-अलग थानों में दूसरों की जमीन पर कब्जा करने के मुकदमे दर्ज हैं जिलाधिकारी की ओर से उसे काफी समय पहले भू माफिया की श्रेणी में डाला गया था
पुलिस को सूचना मिली थी कि राम बोल यादव अपने घर पर हैं सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यहां से शेयर करें