पुलिस के लिए सिर दर्द बना लुटेरा गिरोह, दबोचा

जय हिन्द संवाद

ग्रेटर नोएडा। ईस्टन पेरीफेरल पर गाडिय़ां रूकवाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। डीसीपी जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात दादरी पुलिस और बदमाशों की 6 अंतरराष्ट्रीय बदमाशों से हुई मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को लगी गोली 2 पुलिसकर्मी भी घायल मुख्य बदमाश फिरोज अपने साथियों के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे एनएच 91 पर करते थे लूटपाट बदमाशों के पास से एक बंद बॉडी ट्रक भारी मात्रा में चोरी किए गए स्टेफनी सहित टायर दो चाकू चार तमंचा दादरी पुलिस ने किए बरामद बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे एनएच 91 पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर करते थे लूटपाट ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड पर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के नीचे मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि यह गैंग दो दिन में दो वारदातों को अंजाम दे चुका था। गिरफ्तार युवकों के नाम फिरोज पुत्र दिलशाद, यूसूफ पुत्र मुनवअर, नसीम पुत्र मुनवअर, गुलाम नवी पुत्र रफीक, जाने आलम पुत्र मुनाजिर और आसिफ पुत्र मुनाजिर बताए है। फिरोज पर दर्जना मुकदमें दर्ज है।

यहां से शेयर करें