पुलिस की सतर्कता से मिला बैग

नोएडा। पुलिस अगर ईमानदारी और सतर्कता से काम करे तो क्या नहीं हो सकता। रोडवेज बस में महिला का बैग छूटा और उसके पति ने पीआरवी से संपर्क साधा। विकास कुमार ने बस का नंबर बताया जिसके बाद पीआरवी पर तैनात राजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, भगत सिंह और सतेंद्र सक्रिय हो गए।
उन्होंने को ट्रेस किया तो पता चला है कि वह मेरठ जा चुकी है तभी उन्होंने महिला के मोबाइल पर मैसेज किया तो जिस व्यक्ति ने बैग लिया था उसने परिचालक को बैग सौंप कर पुलिस को सूचित किया। माल समेत बैग पीआरवी तैनात पुलिस ने विकास कुमार को सौंप दिया। इस बैग में सोने के जेवर व रुपए रखे थे जो सही सलामत बैग महिला को मिल गया।

यहां से शेयर करें