नोएडा। थाना दिवस पर थाना सेक्टर-24 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-53 से एक बच्ची अपने माता-पिता से नाराज होकर चली गई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि पुलिस ने 7 वर्षीय बच्ची कल्पना के पिता महेश कुमार की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की कोशिश रंग लाई और बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। इस दौरान बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि यह लोग हमारे लिए भगवान के रूप में बन कर आए हैं।