पीट-पीट कर युवक की हत्या

नोएडा। सेक्टर- 62 चौराहे के पास कुछ युवकों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में चार युवकों को नामजद किया गया है। मामला सोमवार देर रात का है। हालांकि आरोपी पक्ष का कहना है कि अत्याधिक ठंड के कारण युवक की मौत हुई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 में राजू निवासी खोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पुत्र के साथ रविंद्र गुप्ता, मनोज, मनीष और सोनू गुप्ता ने मारपीट की। उसे इस कदर पीटा कि वह लहूलुहान हो गया । उपचार के दौरान उसका बेटा यतीश की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।
थाना प्रभारी शवेज खान ने बताया कि सोमवार देर रात को कथित पत्रकार रविंद्र गुप्ता अपने साथियों के साथ सेक्टर-62 में आया था। इसी दौरान उसकी कहासुनी यतीश के साथ हुई, तभी रविंद्र ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद दोनों पक्ष चले गए। कुछ घंटों के बाद सेक्टर-62 के पास ही शव मिला।
उसके पिता ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि मौत मारपीट के कारण नहीं बल्कि अत्याधिक ठंड के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यहां से शेयर करें