पिता का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव : रोहन मेहरा

बॉलीवुड अभिनेता रोहन मेहरा का कहना है कि उनके पिता दिवंगत विनोद मेहरा का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है। रोहन मेहरा फिल्म बाजार से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनके पिता विनोद मेहरा ने उनके जीवन पर बड़ा प्रभाव डाला है। रोहन ने कहा कि उन्हें फिल्म में काम आसानी से नहीं मिला और इसके लिये उन्होंने कई ऑडिशन दिए और उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर ही यह भूमिका मिली है। रोहन मेहरा ने कहा कि पिता को लेकर जब भी कोई उनसे बात करता है तो एक बार उन्हें जरूर कहता था कि वह एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे। उन्हें भी इस बात से प्रेरणा मिलती है कि वह भी उनके पिता की तरह बनकर दिखाएं। फिल्म इंडस्ट्री में भले आप किसी के बेटे हो लेकिन यदि दर्शकों का प्यार आप को नहीं मिलता तो इस फिल्म इंडस्ट्री में आपका टिके रहना बहुत मुश्किल है। फिल्म बाजार में सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज होगी।

यहां से शेयर करें