पार्कों में सफाई की समस्या को लेकर सीईओ से मिले फोनरवा पदाधिकारी

विभिन्न सेक्टरों में अवारा पशु बन रहे जी का जंजाल, कंपोस्ट मशीन का बिजली बिल सही कराने की मांग

नोएडा। स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को अव्वल बनाने के लिए शहरवासियों ने जागरूकता दिखानी शुरू कर दी है। फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने अपनी टीम के साथ प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन, ओएसडी राजेश सिंह और महाप्रबंधक राजीव त्यागी से मुलाकात की।

फोनरवा पदाधिकारियों ने सीईओ को बताया कि सेक्टरों में बने पार्क में गंदगी हो रही है। इनका रख-रखाव भी सही तरीके से नहीं हो रहा। उद्यान विभाग से इसे सही कराया जाए।

इसके अलावा सेक्टरों में आवारा पशु लोगों के जी का जंजाल बने हैं। विभिन्न सेक्टरों में लगी कंपोस्ट मशीन का बिजली बिल भी अत्यधिक आ रहा है इसे भी सही कराया जाए। फोनरवा की ओर से सुरेश तिवारी, सुरेश कृष्णन, मेनपाल यादव, विजय भाटी, एम पी सिंह मौजूद थे।

यहां से शेयर करें