पांच लाख कॉन्ट्रैक्टकर्मी होंगे पक्के, वेतन-सुविधाएं बढ़ेंगी

पटना। बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे 5 लाख से अधिक कॉन्ट्रैक्टकर्मियों को नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देगी। सभी कॉन्ट्रैक्टकर्मियों के साथ राज्य सरकार स्थायी समझौता करेगी। समझौते के बाद सभी कॉन्ट्रैक्टकर्मी स्थायी कर्मचारियों की तरह 60 साल तक नौकरी कर सकेंगे। रिपोर्ट लागू होने पर हरेक साल कॉन्ट्रैक्ट बढ़वाने का झंझट नहीं रहेगा और साथ ही कॉन्ट्रैक्टकर्मियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं भी मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक एक परीक्षा पास करने वाले सभी कॉन्ट्रैक्टकर्मियों से 60 साल का करार किया जाएगा।
कॉन्ट्रैक्टकर्मियों की सेवा स्थायी करने के लिए पूर्व सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गठित हाईलेवल कमेटी की रिपोर्ट में ये सिफारिश की गई है।

यहां से शेयर करें