पल-पल बदल रहे चुनावी समीकरण

नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (सपा-बसपा) गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन कर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, लेकिन जिस तरह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने देरी से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उससे प्रत्याशियों के समीकरण पल-पलभर में बदल रहे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम वोट काटने के लिए मोहम्मद जावेद को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की, लेकिन जब शंका हुई तो तुरंत टिकट बदल कर जितेंद्र सिंह को दे दिय। आम आदमी पार्टी की ओर से पहले केपी सिंह को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं थी मगर अब आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर श्वेता शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। जातिगत आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ही पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं। जिस तरह से छोटे दलों ने उम्मीदवारों को बिल्कुल आखरी में उतारा है उससे उनकी मंशा साफ दिख रही है कि वह अलग- अलग तरीके से प्रत्याशियों के आंकड़ों को बदलना चाह रहे हैं। आज नामांकन की आखिरी तिथि है। आज जो भी उम्मीदवार नामांकन कर लेगा उसका चुनाव लडऩा तय माना जाएगा।

यहां से शेयर करें